संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
  समर कैम्प -क्यों और कैसे ? अपने देश में जमीन से जुड़े अधिकांश बच्चे ऐसे हैं जिसे बाहर किसी दर्शनीय स्थल आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलता हो ऐसा देखने को बहुत कम मिलता है | बच्चे ग्रीष्मावकाश में कहीं नाते रिश्तेदारी में घूमने जाते हैं या अपने-अपने घरों में समय बिता रहे होते हैं | यानी सभी बच्चे अपने-अपने ढंग से समय ब्यातित कर रहे होते हैं | ऐसे में बच्चे कुछ समय अर्थपूर्ण ढंग से अपना समय अपने शिक्षकों/परिचितों/दोस्तों के साथ बिता पायें | सहज वातावरण में आनन्द ले पायें  | इस दौरान कुछ नया सीख पायें |  इन सब विचारों के साथ  पांच से सात दिनों तक समर कैम्प के आयोजन की बात सोच सकते हैं | ऐसे में यह बात महत्वपूर्ण हो जाती है कि बच्चों को सीखने के लिए किस तरह के मौके दिए जाएँ ? सीखने की ऐसी प्रक्रियाओं की चयन करना जिसमें कि कई सीखने के प्रतिफलों को भी सीखने में मदद करती हो जैसे कि अपनी बात अपने तरीके से रखना और दूसरों की बातों को ध्यान से सुनना | अपने अनुभव संसार और कल्पना संसार को बेझिझक सहज ढंग से अभिव्यक्त करना | रोल प्ले व चित्रों को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाना | अपनी कल्पना के आधार